कार्यक्रम में नहीं पहुंचा वैक्सीनेटरों का दल, कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार
The team of vaccinators did not reach the program, the collector reprimanded the officials
ग्वालियरः वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले जिले के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने CMHO,समेत प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाई है। दरअसल, जिले में वैक्सीनेटरों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 460 वैक्सीनेटर दलों को पहुंचना था लेकिन 230 वैक्सीनेटर दल ही पहुंचे थे।
इसके बाद मंच से नाराज होकर कलेक्टर मंच से उतर गए और CMHO,समेत प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में जो नहीं आएंगे पुलिस बुलाकर उन्हें बुलाए। इसके बाद अधिकारियों के बीच हड़ंकप मच गया।

Facebook



