कार्यक्रम में नहीं पहुंचा वैक्सीनेटरों का दल, कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

The team of vaccinators did not reach the program, the collector reprimanded the officials

कार्यक्रम में नहीं पहुंचा वैक्सीनेटरों का दल, कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 16, 2021 9:23 pm IST

ग्वालियरः वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले जिले के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने CMHO,समेत प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाई है।  दरअसल, जिले में वैक्सीनेटरों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।  इस कार्यक्रम में 460 वैक्सीनेटर दलों को पहुंचना था लेकिन 230 वैक्सीनेटर दल ही पहुंचे थे।

इसके बाद मंच से नाराज होकर कलेक्टर मंच से उतर गए और CMHO,समेत प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में जो नहीं आएंगे पुलिस बुलाकर उन्हें बुलाए। इसके बाद अधिकारियों के बीच हड़ंकप मच गया।

 

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।