Raja Raghuvanshi Murder Case: ‘एक जन्म में इतने दुख हैं…’ हत्या के 1 घंटे बाद सोनम ने इस्तेमाल किया था राजा का इंस्टाग्राम अकाउंट, बनाया था ये प्लान

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की हत्या करने के कुछ ही देर बाद सोनम ने राजा का सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल किया था।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 01:21 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 01:26 PM IST

Raja Raghuvanshi Case/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है।
  • राजा की हत्या करने के कुछ ही देर बाद सोनम ने राजा का सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल किया था।
  • सोनम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ये चाल चली थी जो नाकाम हो गई।

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, राजा की हत्या करने के कुछ ही देर बाद सोनम ने राजा का सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि, सोनम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ये चाल चली थी जो नाकाम हो गई। फिलहाल सोनम और चार अन्य आरोपी मेघायलय पुलिस की रिमांड पर है पुलिस सभी से लगातार पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur: ‘इंस्टा क्वीन भाभी’ के नाम से मशहूर इंफ्लूएंसर की दर्दनाक मौत, इस हाल में मिली लाश, फैंस को लगा बड़ा झटका 

राजा के इंस्टाग्राम आकउंट से सोनम ने किया था पोस्ट

Raja Raghuvanshi Murder Case: आपको बता दें की, सोनम और उसके साथियों ने दोपहर में करीब एक से डेढ़ बजे के बीच राजा की हत्या की थी और सोनम ने दोपहर 2.15 बजे राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में सोनम ने लिखा था कि, ”एक जन्म में इतने दुख हैं तो….गुलदस्ता बनना तय है।” पोस्ट लिखने के दौरान सोनम ने एक अपशब्द का भी इस्तेमाल किया था। राजा का इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करने के तुरंत बाद सोनम ने राजा का मोबाइल खाई में फेंक दिया। राजा की हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम और उसके सभी साथी वहां से निकल गए थे।

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Case News: ‘लड़की का कोई प्रेमी हो तो आपत्ति कर सकता है’ शादी से पहले लड़के ने अखबार में​ दिया इश्तेहार, राजा रघुवंशी कांड के बाद दहशत में इंदौर वाले

सभी आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया था। मेघालय पुलिस सोनम को गाजीपुर से पटना लेकर गई थी और यहां से शिलॉन्ग लेकर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने सोनम को अदालत में पेश किया था। फ़िलहाल सोनम और उसके चार अन्य साथी सदर थाने में पुलिस की हिरासत में हैं। सोनम से पुलिस ने काफी पूछताछ की थी, उसने पहले पुलिस से झूठ बोला, लेकिन इसके बाद गुनाह कबूल कर लिया था।

राजा रघुवंशी हत्याकांड कब और कहां हुआ?

राजा रघुवंशी की हत्या दोपहर करीब 1 से 1:30 बजे के बीच की गई थी। यह घटना मेघालय के शिलॉन्ग में हुई थी, जहां राजा किसी निजी कारण से गया हुआ था।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम का क्या रोल है?

सोनम इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के तुरंत बाद सोनम ने राजा का इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करके एक भावनात्मक पोस्ट डाला, ताकि यह आत्महत्या जैसा लगे और पुलिस भ्रमित हो।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में कितने आरोपी हैं?

इस मामले में कुल पांच आरोपी हैं, जिनमें सोनम और उसके चार साथी शामिल हैं। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वे मेघालय पुलिस की रिमांड पर हैं।

पुलिस को कैसे पता चला कि इंस्टाग्राम पोस्ट राजा ने नहीं की थी?

पुलिस को संदेह हुआ क्योंकि पोस्ट का समय राजा की मौत के बाद का था। टेक्निकल सर्विलांस और पूछताछ में खुलासा हुआ कि पोस्ट सोनम ने राजा के फोन से की थी, और फिर फोन खाई में फेंक दिया गया था।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अभी तक की जांच में क्या सामने आया है?

जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी, और इसे पर्सनल रिवेंज और प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरा मकसद और अन्य शामिल लोग भी सामने आ सकें।