Telangana Assembly Election 2023 : एमपी के बाद राजस्थान-तेलंगाना की बारी! CM शिवराज समेत BJP ये नेता दोनों राज्यों में भरेंगे हुंकार, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे चुनावी प्रचार..
MP BJP Leaders Visit Telangana: एमपी के मुखिया शिवराज सिंह समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मदारी सौंपी गई है।
BJP won in Durg division
MP BJP Leaders Visit Telangana : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। राज्य की जनता और तमाम नेताओं को अब केवल रिजल्ट का इंतजार है। अब तेलंगाना और राजस्थान के चुनाव और बचे हैं। तेलंगाना में 30 नंवबर और राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होना है। इस बीच, एमपी के मुखिया शिवराज सिंह समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मदारी सौंपी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान राजस्थान में दो दिन चुनाव प्रचार करेंगे। वह बुधवार यानि आज राजस्थान के लिए रवाना होंगे। जहां 22 एवं 23 नवंबर को राजस्थान की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं व रैली करेंगे।
MP BJP Leaders Visit Telangana : वहीं गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा बुधवार को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। वह तेलंगाना में 22 नवंबर से 28 नवंबर तक चुनावी सभाएं करेंगे।तेलंगाना प्रदेश भाजपा के निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप डा. मिश्रा चुनावी सभाएं और रैलियां करेंगे। नरोत्तम मिश्रा के अलावा मध्य प्रदेश के 21 अन्य भाजपा नेता भी तेलंगाना जाएंगे। कुल 22 नेताओं की टीम तेलंगाना चुनावी प्रचार के लिए लगाई गई है।
सीएम शिवराज सिंह की सभाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 और 23 नवंबर को राजस्थान में दो दिन में छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा करेंगे। 22 नवंबर को राजस्थान के विधानसभा क्षेत्र वैर, देवली और हिंडौली में सभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11.30 बजे जयपुर में पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। 12.10 बजे विधानसभा वैर, 1:10 बजे विधानसभा देवली और दो बजे विधानसभा हिंडौली में शिवराज की चुनावी सभा होगी।
एमपी के ये नेता तेलंगाना में भरेंगे हुंकार
अब मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता तेलंगाना में ताकत झोंकते हुए नजर आएंगे। बता दें कि तेलंगाना चुनाव के लिए एमपी के 22 नेताओं को बड़ी जिम्मदारी सौंपी गई है। जिसमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा,विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा,सांसद केपी यादव,सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव यशपाल सिंह सिसोदिया, मंत्री कमल पटेल ल,जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ आशुतोष तिवारी, विधायक शरदेंदु तिवारी, गौरव रणदिवे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जीतू जिराती, मुकेश चौधरी,सुरेंद्र शर्मा बंशीलाल गुर्जर गजेंद्र सिंह पटेल राजेंद्र शुक्ल, रमेश मंदोला शमिल हैं।

Facebook



