Certified 'Har Ghar Jal' District
Certified ‘Har Ghar Jal’ District: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश का बुरहानपुर एक ऐसा जिला है जहां हर घर जल योजना के तहत हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है। ये प्रदेश का पहला सर्टिफाइड जिला है। यहां ग्रामीण जल जीवन मिशन में 100 प्रतिशत काम हुआ और हर घर में नल से शुद्ध और स्वच्छ पीने का पानी पहुंच रहे है। जिले की इस उपलब्धी को लेकर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर बुरहानपुर वासियों को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हुआ ये बांध, खोले गए गेट, खुशनुमा हुआ नजारा
Certified ‘Har Ghar Jal’ District: बुरहानपुर में ग्रामीण इलाकों में नल जल योजना के तहत अगस्त 2019 से काम शुरू हुआ हुआ था। कोरोना आने की वजह से काम रुक गया था लेकिन बाद में कार्य ने गति पकड़ी और सभी पंचायतों तक पानी पहुंचा। इसमें बुरहानपुर में नल जल जीवन मिशन के अंतर्गत 215 ग्रामों हेतु 214 योजनाएं 129.42 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त कर 72 आरसीसी उच्च गुणवत्ता युक्त टंकियों का निर्माण, 107 संपवेल निर्माण और 646 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को नल से शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मौसम ने रोका केंद्रीय मंत्री का रास्ता, दौरा निरस्त कर वीडियो कॉल से स्वीकार किया अभिवादन
Certified ‘Har Ghar Jal’ District: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘बुरहानपुर के सभी नागरिकों को बधाई। अगस्त 2019 में सिर्फ 37 फीसदी घरों से तीन साल से भी कम समय में 100% तक, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बन गया है’।
Congratulations to all citizens of Burhanpur.
From just 37% households in August 2019 to 100% in less than three years, Burhanpur in Madhya Pradesh has become the first #HarGharJal certified district in the country. #HarGharJalUtsav pic.twitter.com/7Oeocd9byR
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 22, 2022
ये भी पढ़ें- नगरपालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर चुनाव की तिथि घोषित, कई चरणों में होंगे चुनाव..देखें
Certified ‘Har Ghar Jal’ District: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट को रि ट्वीट करते हुए बुरहानपुर वासियों के सामूहिक प्रयास और प्रशासन के आपसी समन्वय को देखते हुए सभी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि इस उपलब्धि के लिए बुरहानपुर की मेरी बहनों और भाइयों को बधाई। यह लोगों के बीच सामूहिक भावना और मिशन मोड के प्रयासों के बिना जेजेएम टीम और मप्र सरकार के तहत संभव नहीं होता।
Congratulations to my sisters and brothers of Burhanpur for this remarkable accomplishment. This would not have been possible without a collective spirit among the people and mission mode efforts by the JJM Team and the MP Government under @ChouhanShivraj Ji. https://t.co/QrYdVPMSEm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2022
ये भी पढ़ें- नहीं फंसना चाहते ट्रैफिक जाम में…तो पढ़ लें ये खबर, इन रास्तों में बंद है आवागमन
Certified ‘Har Ghar Jal’ District: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, आपकी अमूल्य शुभकामनाओं के लिए मध्यप्रदेश और विशेषकर बुरहानपुर की जनता की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपकी प्रेरणा से ही इस संकल्प की सिद्धि हुई है। जनसेवा व समाज की उन्नति के आपके पुनीत प्रयासों को मध्यप्रदेश पूर्ण करने के लिए संकल्पित है।’
माननीय प्रधानमंत्री जी, आपकी अमूल्य शुभकामनाओं के लिए मध्यप्रदेश और विशेषकर बुरहानपुर की जनता की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
आपकी प्रेरणा से ही इस संकल्प की सिद्धि हुई है। जनसेवा व समाज की उन्नति के आपके पुनीत प्रयासों को मध्यप्रदेश पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। https://t.co/sYlqrIkk3P
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 22, 2022