प्रदेश का यह शहर बनने जा रहा है कोरोना का हॉटस्पॉट ,चिंता बढ़ाने वाले मामले आए सामने

This city of the state is going to become a hotspot of Corona, cases raising concerns have come to the fore

प्रदेश का यह शहर  बनने जा रहा है कोरोना का हॉटस्पॉट ,चिंता बढ़ाने वाले मामले आए सामने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 22, 2022 12:42 pm IST

state is going to become a hotspot of Corona: भोपाल :मध्यप्रदेश में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा लगातार प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश में हुए पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। बढ़ते मामलो की संख्यो को देखते हुए इंदौर एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बनने जा रहा है मध्यप्रदेश में पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या डबल हो गई है। इंदौर शहर की बात करे तो बीते 24 घंटे में अकेले इंदौर में 166 मरीज मिले हैं. वही अगर आज की बात की जाए तो आज इंदौर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 756 तक पहुंच गई है लगातार हो रहे आकड़ो मे इफाजा को देखते हुए प्रशासन की परेशानी बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़े: अपनों ने ही किया विश्वासघात! राष्ट्रपति चुनाव में इतने कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग..जानें

राजधानी कलेक्टर हुए कोरोना संक्रमित

state is going to become a hotspot of Corona: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बात की जाए तो भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 231 तक पहुंच गई है । इसी के साथ ही प्रदेश के कलेक्टर भी कोरोना की चपेट में आ चुके है इसकी जानकारी खुद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दी उन्होंने कहा कि वह कोरोना संक्रमित हो गए है चुनावी दौरों में उनके साथ रहे अधिकारी-कर्मचारी भी कारेंटाइन हो गए हैं.

 ⁠

यह भी पढ़े: Cross Voting in Presidential Election : छत्तीसगढ़ के दो कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग…

इंदौर में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा

state is going to become a hotspot of Corona: कोरोना का हॉटस्पॉट बना इंदौर शहर में हर रोज़ 2000 कोरोना परिक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज़ सिर्फ सात-आठ सौ टेस्ट किए जा रहे हैं.प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पॉजिटिविटी रेट 21.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े; होटल में महिला के साथ PCC चीफ नाना पटोले का वीडियो वायरल? भाजपा नेता बोले- ये क्या कर हो?

इन जिलों में मिले संक्रमित

state is going to become a hotspot of Corona: इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में मिले 756 मरीज , वही बालाघाट में मिले 8 , बैतूल में 4 , भोपाल में 231 , दतिया में 7 , डिंडौरी में 9 , ग्वालियर में 37 , हरदा में 10 , होशंगाबाद में 25, जबलपुर में 176 , कटनी में12, खंडवा में 11 , खरगोन में 10 , मंडला में 4 , मुरैना में 6 , नरसिंहपुर में 15, रायसेन में 15 , सागर में 6 , सीहोर में 29 , शिवपुरी में 4 , उज्जैन में 28 संक्रमित मिले हैं।


लेखक के बारे में