मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हुआ ये बांध, खोले गए गेट, खुशनुमा हुआ नजारा

Bhadbhada Dam gates open: मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हुआ ये बांध, खोले गए गेट, खुशनुमा हुआ नजारा

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

Bhadbhada Dam gates open: भोपाल। भोपाल में हो रही लगातार बारिश के चलते बड़े तालाब का जल स्तर खतरे कि निशान से ऊपरा आ गया जिसके बाद भोपाल के भदभदा बांध के गेट खोलने का फैसला लिया गया। जिसके बाद सुबह 11 बजे से सायरन बजना शुरू हुआ और 12 बजे भदभदा का एक गेट खोला गया। जलस्तर बढ़ने के कारण अभी सिर्फ भदभदा डेम का गेट नंबर 5 ही खोला गया है। जरूरत पड़ने पर और भी गेट खोले जाएंगे। बारिश के पानी से बड़े तालाब में बढ़ा जलस्तर के बाद बड़े तालाब का पानी कलियासोत में छोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें- मौसम ने रोका केंद्रीय मंत्री का रास्ता, दौरा निरस्त कर वीडियो कॉल से स्वीकार किया अभिवादन

Bhadbhada Dam gates open: राजधानी में लगातार बारिश का सिलसिला चालू हो गया है। जिससे नदी, तालाब भी लबालब होने शुरू हो गए है। जलस्तर बढ़ने के कारण अब पानी को डेम से छोड़ा जा रहा है। इससे पहले मध्य प्रदेश के कई बांधों के गेट को खोलकर पानी छोड़ा जा चुका है। डेम से छोड़ा गया पानी को देखने के लिए कई लोग इस नजारे का लुत्फ उठाने भी आते है। अब भदभदा डैम के गेट खुल गए है। बारिश के चलते आसपास का जंगल भी हर भरा हो गया है। ये नजारा लोगों को बहुत भा रहा है और इसे देखने के लिए कई लोग डैम पहुंच रहें है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें