Balaghat News: चुनाव से पहले बढ़ी इस पार्टी की मुसीबत, बगावत होकर उम्मीदवार कांग्रेस में हुए शामिल
Balaghat News: चुनाव से पहले बढ़ी इस पार्टी की मुसीबत, बगावत होकर उम्मीदवार कांग्रेस में हुए शामिल
Mahesh Sahare Joins Congress
हितेन चौहान, बालाघाट:
Mahesh Sahare Joins Congress: बालाघाट जिले में चुनावी माहौल में एक नया घटनाक्रम सामने आया है। जिले के सपा जिलाध्यक्ष और कटंगी विधानसभा से सपा प्रत्याशी महेश सहारे ने 4 नवंबर को कटंगी कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कटंगी अस्पताल मैदान में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सामने सपा प्रत्याशी महेश सहारे ने कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया स्वागत
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बीच इस अजीबोगरीब घटनाक्रम ने जिले की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। कांग्रेस परिवार में सपा प्रत्याशी महेश सहारे का कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान चुनावी मैदान छोड़ने वाले महेश सहारे ने कहा कि आदिवासी गोवारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर वह लगातार प्रदेश सरकार से समाज को संविधान में मिले अनुसूचित जनजाति के अधिकार को दिलवाने की मांग करते रहे, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। इसके कारण आज वह कांग्रेस शामिल हो रहे हैं।
Mahesh Sahare Joins Congress: प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में सरकार बनते ही वह गोवारी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करेंगे। बता दें की कटंगी विधानसभा में गोवारी समाज के लगभग 20 हजार से भी अधिक मतदाता है महेश सहारे के कांग्रेस को समर्थन देने से कहीं न कहीं इसका सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बोधसिंह भगत को मिल सकता है।

Facebook



