MP News: खून से फिर लाल हुई राजधानी की ये सड़क, थम गई दो युवकों की सांसें, एक की हालत गंभीर
खून से फिर लाल हुई राजधानी की ये सड़क, थम गई दो युवकों की सांसें, This road of the capital turned red with blood again, two youths lost their lives
3 Officers Suspended
भोपाल: MP News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक कमला पार्क मजार से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP News बता दें कि भोपाल में ही तीन वाहनों के आपस में टकराने से तीन लोगों की जान चली गई। हादसे में 12 अन्य लोग घायल हैं। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के पास यह दुर्घटना हुई है। उधर, जबलपुर से कटनी के बीच पहिया फटने से एक कार पलट गई। हादसे में पुलिस मुख्यालय भोपाल के कर्मचारी की मौत हो गई और सात घायल हैं।

Facebook



