Crocodile Smuggler Arrested: घड़ियालों की तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 30 बच्चे

Crocodile Smuggler Arrested: मुरैना में घड़ियालों की कथित तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 12:56 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 12:58 PM IST

Crocodile Smuggler Arrested/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुरैना में घड़ियालों की तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।
  • आरोपियों के पास से घड़ियालों के 30 और कछुए के तीन बच्चे बरामद।
  • पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ।

मुरैना: Crocodile Smuggler Arrested: मध्यप्रदेश के मुरैना में घड़ियालों की कथित तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जौरा कस्बे में आरोपियों के पास से घड़ियालों के 30 और कछुए के तीन बच्चे बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update Today: प्रदेश में अगले 4 दिन मानसून का कहर, 20 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Crocodile Smuggler Arrested:  जौरा के वन विभाग के उप रेंजर विनोद उपाध्याय ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में पान मसाले के झोला में रखकर घड़ियाल एवं कछुए के बच्चों को चम्बल नदी से निकाल कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई में कार से घड़ियालों के 30 और कछुए के तीन बच्चे मिले।

यह भी पढ़ें: Abdu Rozik Arrested: Bigg Boss फेम अब्दु रोजिक गिरफ्तार, चोरी के आरोप में दुबई पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा

Crocodile Smuggler Arrested:  जौरा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) नितिन एस. बघेल ने बताया कि, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी घड़ियालों और कछुए के बच्चों को चम्बल नदी के बटेश्वरा घाट से निकाल कर लाए थे।