इंदौर में कार और ट्रक भिड़ंत में कांग्रेस विधायक की बेटी सहित तीन लोगों की मौत

इंदौर में कार और ट्रक भिड़ंत में कांग्रेस विधायक की बेटी सहित तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 12:02 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 12:02 PM IST

इंदौर, नौ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन की बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह रालामंडल क्षेत्र के पास तेजाजी नगर बाईपास पर उस समय हुआ, जब एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में राज्य के पूर्व गृह मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, और दो युवक मान संधू और प्रखर की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अभी और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया।

भाषा सं दिमो खारी

खारी