Harda News: नर्मदा नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, SDRF की टीम ने बरामद किए शव

Harda News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नदी में डूबने से तीन युवको की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 12:57 PM IST

Harda News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नदी में डूबने से तीन युवको की मौत हो गई।
  • जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची।
  • SDRF की टीम ने तीनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया है।

हरदा:  Harda News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नदी में डूबने से तीन युवको की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया। पुलिस की टीम ने तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: BSF Post Name on Sindoor: तीन शहीद जवानों और सिन्दूर के नाम पर होगी BSF की चौकी!.. पाकिस्तान के ड्रोन हमले में दिया था सर्वोच्च बलिदान

नर्मदा नदी में डूबे तीन युवक

Harda News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना टिमरनी थाने के करताना चौकी की है। यहां तीन युवक नर्मदा नदी में नहाने गए थे, लेकिन नदी का जलस्तर अधिक होने की वजह से तीनों युवक डूब गए। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही करताना और टिमरनी पुलिस SDRF की टीम के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। SDRF की टीम ने तीनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस की टीम ने तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस.. यहां डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 9 जून है लास्ट डेट, देखें डिटेल्स 

निवाड़ी में भी हुआ हादसा

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के ही निवाड़ी में एक युवक बेतवा नदी में बह गया। युवक अपने भाइयों के साथ ओरछा घूमने आया था और बेतवा नदी में नहाने के लिए उतरा था। इस दौरान नदी का बहाव बढ़ गया और युवक उसमे बह गया। युवक के भाइयों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस टीम को दी। पुलिस टीम के साथ SDRF की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है।