मंडला: tiger hunt chital in Kanha National Park देश में बाघों की संख्या लगातार कम होते जा रही है, लेकिन इस मामले में मध्यप्रदेश धनी है। मध्यप्रदेश में देश में सबसे ज्यादा बाघ है। इसी बीच मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क से बाघ का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बाघ चीतल का शिकार कर अपना भोजन बनाते नजर आ रहा है।
tiger hunt chital in Kanha National Park मिली जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क घूमने आए पर्यटकों ने बाघ का दुर्लभ नजारा देखा। बाघ शिकार किए हुए चीतल को घसीटते हुए नजर आया। इसके बाद वह कुछ ही दूरी पर मृत चितल को खाने लगा। पर्यटकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।