Tikamgarh Bribery News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सीएम राइज स्कूल के बाबू और चपरासी, इस एवज में निलंबित शिक्षक से मांगे थे 5 लाख, एक लाख रुपए लेते गिरफ्तार

Tikamgarh Bribery News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सीएम राइज स्कूल के बाबू और चपरासी, इस एवज में निलंबित शिक्षक से मांगे थे 5 लाख, एक लाख रुपए लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 05:32 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 05:34 PM IST

Tikamgarh Bribery News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई,
  • रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बाबू और चपरासी,
  • एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू और चपरासी,

टीकमगढ़: Tikamgarh Bribery News:  मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के नगर परिषद पलेरा स्थित सीएम राइज़ स्कूल में मंगलवार को लोकायुक्त सागर टीम ने कार्रवाई की। टीम ने स्कूल के बाबू कैलाश खरे और चपरासी शंकर कटारे को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

Read More : नदी के बीच जल सत्याग्रह में बैठे एनएचएम कर्मचारी, प्रशासन को दी ये कड़ी चेतावनी, 23 दिन से जारी है प्रदर्शन

Tikamgarh Bribery News:  मामला सरकारी मिडिल स्कूल बेला में पदस्थ शिक्षक अनिल खरे से जुड़ा है। अनिल खरे पिछले 7 महीने से निलंबित चल रहे थे। उनके निलंबन अवधि का वेतन जारी करने के लिए आरोपी कर्मचारियों ने पहले 5 लाख रुपये की मांग की थी, बाद में एक लाख रुपये में मामला तय हुआ। शिक्षक अनिल खरे ने इस संबंध में लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।

Read More : एनएचएम कर्मियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, ढोल-नगाड़ों के बीच 200 मीटर चुनरी लेकर निकली मनोकामना रैली, सरकार से मांगे पूरी करने की गुहार

Tikamgarh Bribery News:  शिकायत के आधार पर लोकायुक्त सागर टीम के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। आरोपी चपरासी शंकर कटारे टौरिया गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ है। दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

टीकमगढ़ रिश्वत मामला क्या है?

यह मामला टीकमगढ़ के पलेरा स्थित सीएम राइज़ स्कूल में बाबू और चपरासी द्वारा एक निलंबित शिक्षक से रिश्वत मांगने और लेने का है।

रिश्वत कितनी राशि में तय हुई थी?

शुरू में ₹5 लाख मांगे गए थे, लेकिन बाद में ₹1 लाख में सौदा तय हुआ।

इस "टीकमगढ़ रिश्वत कांड" की शिकायत किसने की थी?

शिक्षक अनिल खरे ने लोकायुक्त सागर कार्यालय में शिकायत की थी।

क्या आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं?

जी हाँ, लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

क्या "टीकमगढ़ रिश्वत मामला" में और लोगों की जांच हो सकती है?

हाँ, लोकायुक्त विभाग अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है।