Tomato loot in Tikamgarh
This browser does not support the video element.
शैलेंद्र द्विवेदी, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से 4 किमी दूर सिद्धपुरा गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे पड़े टमाटरों को लूटने के लिए होड़ मच गई। आज सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए निकले तो बड़ी मात्रा में टमाटर पड़े दिखाई दिए। सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मौके पर पहुंच गए। लोग बोरियों और थैलों में भर भरकर टमाटर घर ले गए। टमाटर लूटने के लिए हर उम्र के लोग पहुंच गए। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं बोरी में भर भरकर टमाटर ले गए।
दरअसल, 3 दिन पहले टीकमगढ़ जतारा रोड पर टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था। टमाटर व्यापारी ने मामले की शिकायत मजना पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। पिछले 3 दिनों से पुलिस टमाटर से भरे पिकअप वाहन का पता लगाने में जुटी थी। इस बीच आज सुबह देहात थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में टमाटर पड़े होने की खबर फैल गई। देखते ही देखते आसपास के 3-4 गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और टमाटर लूटने में जुट गए। लोग बोरियों, थैलों और पॉलीथिन में टमाटर भर भरकर ले गए। इस दौरान उन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह जब कुछ लोग शौच के लिए जंगल की तरफ आए तो बड़ी मात्रा में टमाटर बड़े मिले। उन्होंने जब गांव वालों को इसकी सूचना दी तो बड़ी संख्या में लोग टमाटर लूटने पहुंच गए। एसपी ने देहात थाना प्रभारी को मौके पर भेजा इस मामले में एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सिद्धपुरा गांव के पास सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की सूचना मिली है। उन्होंने तत्काल देहात थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचकर मामले का पता लगाने के निर्देश दिए। देहात थाना पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टमाटर से भरा पिकअप वाहन चोरी करने वाले लोगों ने ही सड़क किनारे टमाटर फेंके होंगे।