MP Board Student: हजारों छात्रों को मिलेगा बड़ा तोहफा, आज सीएम जारी करेंगे लैपटॉप के लिए राशि, 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों के खाते में आएंगे पैसे
MP Board Student: हजारों छात्रों को मिलेगा बड़ा तोहफा, आज सीएम जारी करेंगे लैपटॉप के लिए राशि, 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों के खाते में आएंगे पैसे
MP News| Photo Credit: MP DPR
- 89,700 विद्यार्थियों को 224 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित।
- प्रत्येक विद्यार्थी को मिलेगा 25,000 रुपये लैपटॉप खरीदने के लिए।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
भोपाल: MP Board Student मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राज्य के 89,700 से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 224 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। यह राशि उन विद्यार्थियों को दी जाएगी जिन्होंने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023-24 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
MP Board Student राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज प्रातः 10:30 बजे भोपाल के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर लैपटॉप की राशि को विद्यार्थियों के बैंक खातों में सीधे अंतरित करेंगे।
Read More: #SarkaronIBC24: पूरी हुई बीजेपी की 27 साल की कसक! रेखा के राजतिलक से खत्म हुई बेचैनी
राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक योग्य विद्यार्थी को 25,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जिसे वे लैपटॉप खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। यह पहल राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा में सहायता प्रदान करने और उनके शैक्षिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पहल को राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक अहम कदम बताया और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Facebook



