Kamal Nath Big Statement
भोपाल । आज पूर्व CM कमलनाथ पुरम जिले के दौरे पर रहेंगे। कमलनाथ पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी जाएंगे। यहां वे 10 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। पत्रकार वार्ता के बाद पूर्व सीएम सुबह 10:30 बजे मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों बातचीत करने के बाद कमलनाथ सुबह 11 बजे बनखेड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां का सारा काम निपटाकर वे छिंदवाड़ा जाएंगे ।
यह भी पढ़े : Ramadan 2023 Sehri And Iftar Time Table : रमजान क्यों मनाया जाता है, जानें सहरी और इफ्तार का समय…