(कुणाल दत्त)
उज्जैन, 10 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश में भव्य ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन के बाद उज्जैन के प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले पर्यटकों की सालाना संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना से मध्य प्रदेश की इस तीर्थ नगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार पाठक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हर साल करीब 1.5 करोड़ लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘और, महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद इस सालाना संख्या के दोगुना होकर करीब तीन करोड़ होने की उम्मीद है।’’
गलियारे को लेकर स्थानीय निवासियों में उत्साह है और यहां तक कि मध्य प्रदेश से बाहर रहने वाले लोगों ने भी इस भव्य परियोजना को लेकर विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से काफी उत्साह दिखाया है।
उज्जैन में हर 12 साल में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। उज्जैन में पिछली बार 2016 में कुंभ का आयोजित हुआ था।
पाठक ने कहा, ‘‘ वर्ष 2016 में सिंहस्थ कुंभ मेला के दौरान एक महीने में सात करोड़ लोगों ने उज्जैन की यात्रा की थी। हमे उम्मीद है कि अगले कुंभ मेला में यह संख्या 10 करोड़ तक पहुंच सकती है।’’
भाषा
शफीक माधव
माधव