पुलिस की भी फटी रह गई आंखें, जब पति, पत्नी और गोदी ली हुई बेटी को कमरे में देखा इस हाल में
पति, पत्नी और गोदी ली हुई बेटी को कमरे में देखा इस हाल में! triple murder in Gwalior : Found dead body of husband, wife and adopted daughter
ग्वालियर: शहर के मुरार थाने क्षेत्र के तिकोनिया इलाके में ट्रिपल मर्डर की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मुरार पुलिस ने तुरंत एसएसएल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को बुलवाया। एक साथ तीन लोगों के शव मिलने पर एसपी अमित सांघी भी घटना स्थल पर पहुंचे।
दरअसल, मुरार क्षेत्र के तिकोनिया में दो मंजिला भवन की पहली मंजिल पर जगदीश पाल, पत्नी सरोज और गोद ली हुई बेटी कृति के साथ रहते थे। सोमवार को तीनों अपने कमरे में मृत मिले हैं। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मौत की जांच में जुटी है, जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

Facebook



