Morena Latest News: ग्वालियर अपहरण मामले में दो आरोपियों का शॉट एनकाउंटर.. सामने आया पूरी घटना का वीडियो, अब सवालों के घेरे में फंसी पुलिस

Morena Latest News: ग्वालियर अपहरण मामले में दो आरोपियों का शॉट एनकाउंटर.. सामने आया पूरी घटना का वीडियो, अब सवालों के घेरे में फंसी पुलिस |

Morena Latest News | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर के शिवाय अपहरण कांड के आरोपियों से देर रात मुरैना पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है।
  • मुरैना में लोकेशन मिलने पर वहां की पुलिस के साथ ग्वालियर पुलिस सर्चिंग कर रही थी।

मुरैना। Morena Latest News: ग्वालियर के शिवाय अपहरण कांड के आरोपियों से देर रात मुरैना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ड्यूटी में बदमाशों की सर्चिंग के लिए लगातार माता बसिया इलाके में जगह-जगह आरोपियों की तलाश कर रही थी। उसी क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव और माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर को दो बदमाश कोटवार डैम के पास दिखाई दिए। जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसमें दो गोली माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर की गाड़ी में लगी। उसके बाद पुलिस ने गोली चलाना शुरु कर दिया और दोनों आरोपियों के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है। पुलिस उनको मुरैना अस्पताल लेकर पहुंची है फिलहाल इतना तो साफ हो चुका है कि अपहरण में चार बदमाश संलिप्त हैं।

read more: Bhopal News: गरमाया मोतीनगर बस्ती को हटाने का मामला.. PM मोदी को पीले चावल देगी कांग्रेस, करेगी मोहन सरकार की शिकायत 

दो बदमाशों ने अपहरण किया था और दो बदमाशों ने रैकी की थी। इसमें राहुल पिता भूरा गुर्जर निवासी जीगनी और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा के पैर में गोली लग गई और वे वहीं गिर पड़े। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उनके दो साथी राहुल गुर्जर निवासी पिपरई और भोला गुर्जर निवासी गड़ोरा वहां से फरार हो गए। पुलिस एनकाउंटर में दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल लेकर आई मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरव डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदोरिया और अंबाह एसडीओपी रवि भदोरिया सहित भारी पुलिसवल अस्पताल में पहुंचा। दोनों घायलों का इलाज कराकर कैदी वार्ड में भर्ती कर दिया है। मुरैना में लोकेशन मिलने पर वहां की पुलिस के साथ ग्वालियर पुलिस सर्चिंग कर रही थी।

मुरैना पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुरैना पुलिस कहीं ना कहीं बदमाशों को ग्वालियर पुलिस से बचती रही,लेकिन ग्वालियर और मुरैना पुलिस चुप थीं। इस बीच दो अपहरणकर्ताओं को सरेंडर कराने की बात पर दोनों जिले की पुलिस में खींचतान हो गई थी। वही अपहरण हुए छात्र के नाना ने पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने बच्चों को इस थाना क्षेत्र से बरामद किया और उसके बाद इस थाना क्षेत्र में आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर दिखाया है इसलिए परिजनों का कहना है कि कहीं ना कहीं थाना प्रभारी सहित मुरैना पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।

 

मुरैना में हुए पुलिस मुठभेड़ में क्या हुआ?

मुरैना पुलिस की मुठभेड़ में दो अपहरण कांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपियों को गोली मारकर गिरफ्तार किया। दोनों घायलों को मुरैना अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अपहरण कांड में कितने आरोपी शामिल थे?

इस अपहरण कांड में चार आरोपी शामिल थे। दो आरोपियों ने अपहरण किया, जबकि दो अन्य ने रैकी की थी। जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हो गए।

मुरैना में पुलिस एनकाउंटर पर क्या विवाद है?

मुरैना पुलिस के एनकाउंटर पर आरोपी के परिजनों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस का एनकाउंटर संदिग्ध है और पुलिस की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया है, खासकर यह आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपियों को जल्द सरेंडर करने के लिए दोनों पुलिस विभागों के बीच खींचतान थी।

मुरैना में पुलिस की कार्यवाही पर क्या प्रतिक्रिया रही है?

मुरैना पुलिस की कार्रवाई पर आरोपियों के परिवारों ने सवाल उठाए हैं, जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया था। मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि वे अपहरण के आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।