तेज बारिश के चलते ढह गया मकान, दबकर दो भाइयों की मौत
तेज बारिश के चलते ढह गया मकान, दबकर दो भाइयों की मौत! Two Brother Dies due to Collapsed House
अशोकनगर: पिछले कुछ दिनों से लागातार जारी मूसलाधार बारिश के चलते मध्यप्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि बाढ़ में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। वहीं, खुद सीएम शिवराज भी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के अशोकनगर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है।
Tokyo Olympic 2020 में भारत के नाम एक और मेडल, रवि कुमार दहिया को मिला Silver
दरअसल घटना बमोरी ताल गांव की है, जहां तेज बारिश के बाद मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि मकान में बंधी भैंस को निकलते कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिससे मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई। फिलहाल ग्रामीणों की मदद से मृतकों का शव बाहर निकाला गया है।

Facebook



