दुकान के अंदर दो बैलों की लड़ाई! दहशत में आया दुकान मालिक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
two bulls fight : जबलपुर- शहर के सदर बाजार में आवारा जानवरों का इस तरह से आतंक मचा है कि आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं होती हैं। कभी आवारा जानवर दुकान में घुस जाते हैं तो कभी सड़कों पर जा रहे वाहनों से टकराते हैं। बावजूद इसके कैंट बोर्ड का इस और ध्यान नहीं जाता। ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां सदर बाजार में सड़क पर दो बैल काफ़ी देर तक लड़ते रहे। स्थानीय लोगों ने उन्हें भगाने की कोशिश भी की पर वह नही हटे। लड़ते-लड़ते दोंनो बैल अचानक ही एक दुकान में जा घुसे। दुकानदार ने लड़ रहे बैलों के ऊपर पानी डाला, उन्हें भगाने की कोशिश भी की। बैलों की लड़ाई का वीडियो दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बैलों की हो रही लड़ाई से दुकान में रखे सीसीटीवी कैमरे, कुर्सियां और फर्नीचर टूट गया है। दुकान संचालक की दुकान सदर गली नंबर 2 में है। दुकान संचालक ने बताया कि बैलों की हुई लड़ाई में दुकान को काफ़ी समान टूट गया है। हज़ारों रुपए का नुकसान भी हुआ है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
Read more: Alert: राजधानी में सामने आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, सीएमएचओ ने की पुष्टि
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



