Shajapur Road Accident News: दो कारों में हुई आमने-सामने भिड़ंत, मौके पर 2 लोगों ने तोड़ा दम
Shajapur Road Accident News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।
Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।
- दो कारों के बीच टक्कर होने के कारण ये भीषण हादसा हुआ।
Shajapur Road Accident News: शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक बार फिर से रफ़्तार का कहर देखने के लिए मिला है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा शाजापुर जिले के कतवारिया गांव में हुआ है। यहां दो तेज रफ्तार कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुबह अनियंत्रित होकर पलटी थी बस
Shajapur Road Accident News: आपको बता दें कि, शाजापुर जिले में आज सुबह एक और भीषण सड़क हसा हुआ। यहां सुनेरा थाना क्षेत्र में आज सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार जामनगर (गुजरात) से दतिया (मध्यप्रदेश) जा रही भदौरिया ट्रैवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच की खाई में पलट गई। इस हादसे में एक महिला गायत्री (पत्नी ओम प्रकाश), उम्र 40 वर्ष, निवासी अकबरपुर (उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



