Damoh News : खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जले दो मासूम, परिवार में पसरा मातम

Two children died due to house fire: जानकारी अनुसार घटना दमोह के देहात थाना कि नरसिंहगढ पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम झिरी की है।

Damoh News : खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जले दो मासूम, परिवार में पसरा मातम

Gwalior Fire News Today

Modified Date: March 11, 2023 / 05:09 pm IST
Published Date: March 11, 2023 5:09 pm IST

Two children died due to house fire : दमोह ( जितेंद्र गौतम IBC 24) । मध्यप्रदेश के जिला दमोह मे आज एक दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। जहां चूल्हे से खाना बनाते समय झोपडी मे आग लग गई। जिसमे दो मासूम बच्चो कि आग कि चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मोके पर दमोह पुलुक अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुचे और मामले मे जाँच शुरू कर दी है।

read more : राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! अब गेहूं-चावल के अलावा फ्री में मिलेगा ये सामान, आदेश जारी 

Two children died due to house fire : मामले मे जानकारी अनुसार घटना दमोह के देहात थाना कि नरसिंहगढ पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम झिरी की है। जहां पर आज दोपहर करीब 1 बजे खेत में बनी झोपड़ी मे आग लगने से 2 मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब ये लोग झोपडी मे खाना बना रहे थे तभी चूल्हे से आग भड़की और झोपडी मे लग गई। जिस कारण यह दर्दनाक घटना हुई है।

 ⁠

read more : Durg news: शराब के नशे में धुत किन्नर ने स्टाफ नर्स के साथ की ऐसी हरकत, जिला चिकित्सालय की नर्सो ने भी लगाए गंभीर आरोप 

Two children died due to house fire : इस घटना कि चपेट मे आने बाले मृतक बच्चों में एक 3 माह का बाबू रावत और एक 3 साल की लडकी ऋषिका रावत की मौके पर मौत हो गई। इनके पिता भगवान दास रावत बंडा निवासी बताए जा रहे हैं। जोकि चंपत पिपरिया के पूर्व सरपंच बाली पटेल के खेत पर सिचाई का काम कर रहे थे। जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही मौके पर दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह, एएसपी शिव कुमार सिंह व नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज यादव ने पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और घटना के संभव मे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years