मध्यप्रदेश के सीहोर में खड़े हुए ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के सीहोर में खड़े हुए ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 03:59 PM IST

सीहोर (मप्र), 27 नवंबर ( भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर सीहोर बाईपास पर बृहस्पतिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसके कारण कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार सुबह के समय कोहरा होने के कारण कार चालक सड़क किनारे खड़े ट्रक को समय रहते देख नहीं पाया और कार की गति भी संभवत: अधिक थी, जिसकी वजह से चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क किनारे ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा गया।

शुक्ला ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि नेमा परिवार महू से भोपाल जा रहा था तभी सीहोर बायपास पर यह हादसा हुआ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में इंदौर की निवासी संध्या नेमा (56) तथा भोपाल के निवासी मृदंग नेता (28) की मौत हो गयी जबकि सुनील नेमा, संजीव नेमा और मीनल नेमा गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया जा चुका है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं दिमो जोहेब

जोहेब