बारिश के कारण दीवार का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत

बारिश के कारण दीवार का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत

बारिश के कारण दीवार का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत
Modified Date: September 27, 2024 / 10:12 pm IST
Published Date: September 27, 2024 10:12 pm IST

उज्जैन (मप्र), 27 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण महाकाल मंदिर के सामने महाराजवाड़ा स्कूल भवन की दीवार का एक हिस्सा ढहने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिसके नीचे चार लोग दब गए।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और मलबे से निकाल कर लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ए के पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान फरहीन (22) और अजय योगी (27) के रूप में हुई है।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना


लेखक के बारे में