घर से फरार हुई दो समलैंगिक युवतियां, दोनों युवतियां हैं आपस में बहन, घर पर लेटर छोड़कर कही ये बातें
घर से फरार हुई दो समलैंगिक युवतियां, दोनों युवतियां हैं आपस में बहन! Two Lesbian Sisters Run Away From Home, Left Letter for Guardian
बड़वानी: Lesbian Sisters Run Away From Home जिले में समलैंगिक संबंध के चलते दो युवतियां अपने घर से भाग गईं। एक युवती बड़वानी के राजपुर क्षेत्र की है, जबकि दूसरी लड़की धार जिले के मनावर की रहने वाली है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Lesbian Sisters Run Away From Home राजपुर की युवती ने घरवालों के लिए 2 पेज का लेटर भी छोड़ा है। बताया जा रहा है कि ऐसा ही लेटर मनावर पुलिस को भी मिला है।
परिजनों के मुताबिक, दोनों युवतियां आपस में बहने हैं। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हैंडराइटिंग की भी जांच करवा रही है।
Read More: शासकीय हाई स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़, जिला कलेक्टर ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

Facebook



