मप्र के शिवपुरी में तालाब में डूबने से दो की मौत

मप्र के शिवपुरी में तालाब में डूबने से दो की मौत

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 09:24 PM IST

शिवपुरी, 20 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में तालाब में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर में खनियाधना थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हुई जब करण केवट (18) और अभिषेक केवट (13) तालाब के गहरे पानी में चले गए और फिर डूब गए।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रशांत शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें पानी से बाहर निकालने से पहले करण और अभिषेक की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान