MP News
भोपाल: MP News मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के 2 दो साल पूरे होने पर पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। अब हर विभाग के मंत्री अपने-अपने विभागों के दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी हर दिन विभागवार सरकार के विकास कार्यों के दावों की पोल खोल रही है।
MP News दो साल बेमिसाल के साथ मोहन सरकार ने जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखा स्वयं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनता के सामने सरकार की उपलब्धि और सरकार का विजन रखा अब सरकार के मंत्री अपने अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख रहे है। आज पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह,नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने विभाग के कार्यों का ब्यौरा देते हुए आगामी रोडमैप जनता के सामने रखा। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सरकार की वित्तीय उपलब्धियों का ब्यौरा साझा करते हुए उन्होंने प्रदेश की बढ़ती अर्थव्यवस्था, राजस्व वृद्धि और भविष्य के वित्तीय रोडमैप को सामने रखा और कहा प्रदेश वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है,नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रिपोर्ट कार्ड बताते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए मध्य प्रदेश ने अभी से अर्बन प्लानिंग और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया जा रहा है,मेट्रो रेल के रूट पर विशेष ग्रोथ सेंटर विकसित किए जाएंगे,जहां मेट्रो, वहां विकास के सिद्धांत पर काम करते हुए प्रदेश के बड़े शहरों की तस्वीर बदली जाएगी,
उधर विपक्ष भी सरकार की उपलब्धियों की पोल खोल रहा है कांग्रेस ने अपनी सभी पूर्व मंत्रियों को विभागवार सरकार के रिपोर्ट कार्ड की पोल खोलने की जिम्मेदारी सौंपी है आज पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि कि मंत्रियों से ये भी पूछना चाहिए कि 2 साल में कोई एक भी सौगात बता दें मंत्री जो उन्होंने प्रदेश के लोगों को दी हो हो हमने पोल खोली है मंत्रियों के विभागों की।
दो साल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सूबे के विकास का नया मॉडल जनता के सामने रखा है, इस मॉडल में मंत्रियों ने भी कदम ताल करते हुए प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने में भूमिका निभाई है और रिपोर्ट कार्ड के जरिये जनता के सामने अपने काम भी रख रहे है लेकिन विपक्ष की आलोचना और जनता की उम्मीदें सरकार के लिए एक बड़ी परीक्षा हैं,सरकार और मंत्रियों के लिए बीते दो साल भले ही उपलब्धियों से भरे हो लेकिन आगे का रास्ता आसान नहीं क्योंकि कांग्रेस 2028 के मिशन को फतेह करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है,हर बार विपक्ष बीजेपी पर काउंटर करता है, इस बार भी विभागीय रिपोर्ट कार्ड को लेकर सियासत तेज है।