Udaipur Road Accident । Image Credit: IBC24 File Image
कटनी : Katni Road Accident News : मध्य प्रदेश में आए दिन भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन हो रहे हादसों में में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के कटनी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Katni Road Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां के पास तेज रफ्तार बाइक को हाइवा ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल ही गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उकसा इलाज जारी है। वहीं इस हादसे के बाद हाइवा चालाक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।