पुलिस की टीम ने मृत युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंडला: Mandla Road Accident News: मध्य प्रदेश के मंडला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस की टीम ने मृत युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Mandla Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंडला जिले के NH30 में ओरई गांव के पास हुआ। यहां बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गए। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई और दो युवकों की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार तीसरा युवक आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। यह हादसा सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुआ है।
Mandla Road Accident News: इस हादसे की सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने मृत युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम इस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।