Big theft incident in Gudhiyari Raipur || Image- IBC24 News File
Big theft incident in Gudhiyari Raipur: रायपुर: राजधानी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में एक बार फिर से इजाफा होता नजर आ रहा है। पुलिस के तमाम उपायों के बाद भी अपराधी अपनी कारगुजारियों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है और पुलिस के सामने चुनौतियां पेश कर रहे हैं।
ताजा मामला रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है जहां शातिर चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने यहाँ एक सूने घर पर धावा बोलकर करीब साढ़े 11 लाख रुपये कीमत के गहने-जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया।
Big theft incident in Gudhiyari Raipur: पीड़ित परिवार के मुताबिक वह एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। देर रात करीब 3 बजे जब वह घर लौटे तो नजारा देखकर दंग रह गए। घर के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। चोर अपने साथ घर पर रखे गहने जेवरात, जिसकी कीमत करीब 11.51 लाख रुपये थी, ले उड़े थे।
उन्होंने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही मौके का मुआयना किया। चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है।