Cockroach Found in Sandwich: सैंडविच में निकला कॉकरोच, ग्राहक का फूटा गुस्सा, कर दी खाद्य विभाग से शिकायत
Cockroach Found in Sandwich: शहर के नानाखेड़ा स्थित सागर गियर रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है।
Cockroach Found in Sandwich | Source : IBC24
- उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित सागर गियर रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है।
- सैंडविच में कॉकरोच मिलने का मामला उजागर हुआ है।
- ग्राहक ने तुरंत फूड विभाग को इसकी शिकायत की, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। Cockroach Found in Sandwich: शहर के नानाखेड़ा स्थित सागर गियर रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक ग्राहक द्वारा खरीदे गए सैंडविच में कॉकरोच मिलने का मामला उजागर हुआ है। ग्राहक ने तुरंत फूड विभाग को इसकी शिकायत की, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राहक ने इसका खुलासा किया है।
शिकायतकर्ता यश ने बताया कि उसने 135 रुपये में सागर गियर से सैंडविच खरीदा था। जब वह इसे खाने लगा तो पहले उसे बाल जैसा कुछ दिखाई दिया। शक होने पर जब उसने सैंडविच खोला, तो उसमें आलू के मसाले में कॉकरोच मिला।इस पर जब उसने रेस्टोरेंट संचालक को शिकायत की, तो दुकानदार ने अपनी गलती मान ली और सैंडविच के बदले कुछ और खाद्य पदार्थ देने की पेशकश की।
हालांकि, ग्राहक ने इसकी सूचना तुरंत फूड अधिकारी को दे दी। फूड विभाग जांच करेगा। इस मामले में फूड अधिकारी बने सिंह देवलिया ने कहा कि उन्हें एक ग्राहक की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की पूरी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



