Publish Date - February 17, 2025 / 07:22 PM IST,
Updated On - February 17, 2025 / 07:22 PM IST
Cockroach Found in Sandwich | Source : IBC24
HIGHLIGHTS
उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित सागर गियर रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है।
सैंडविच में कॉकरोच मिलने का मामला उजागर हुआ है।
ग्राहक ने तुरंत फूड विभाग को इसकी शिकायत की, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। Cockroach Found in Sandwich: शहर के नानाखेड़ा स्थित सागर गियर रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक ग्राहक द्वारा खरीदे गए सैंडविच में कॉकरोच मिलने का मामला उजागर हुआ है। ग्राहक ने तुरंत फूड विभाग को इसकी शिकायत की, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राहक ने इसका खुलासा किया है।
शिकायतकर्ता यश ने बताया कि उसने 135 रुपये में सागर गियर से सैंडविच खरीदा था। जब वह इसे खाने लगा तो पहले उसे बाल जैसा कुछ दिखाई दिया। शक होने पर जब उसने सैंडविच खोला, तो उसमें आलू के मसाले में कॉकरोच मिला।इस पर जब उसने रेस्टोरेंट संचालक को शिकायत की, तो दुकानदार ने अपनी गलती मान ली और सैंडविच के बदले कुछ और खाद्य पदार्थ देने की पेशकश की।
हालांकि, ग्राहक ने इसकी सूचना तुरंत फूड अधिकारी को दे दी। फूड विभाग जांच करेगा। इस मामले में फूड अधिकारी बने सिंह देवलिया ने कहा कि उन्हें एक ग्राहक की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की पूरी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सैंडविच में कॉकरोच मिलने पर क्या कार्रवाई की जाती है?
जब ऐसे मामले सामने आते हैं, तो फूड विभाग जांच करता है और यदि खाद्य पदार्थ में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की जाती है।
क्या सैंडविच में कॉकरोच मिलने पर ग्राहक को मुआवजा मिलता है?
आम तौर पर, रेस्टोरेंट संचालक द्वारा सैंडविच के बदले अन्य खाद्य पदार्थ देने की पेशकश की जाती है, लेकिन गंभीर मामले में ग्राहक कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
कॉकरोच खाने से स्वास्थ्य पर क्या असर हो सकता है?
कॉकरोच जैसे कीटाणुयुक्त जीवों से खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया और वायरस आ सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे मामलों में गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
फूड विभाग शिकायत के बाद क्या कार्रवाई करता है?
फूड विभाग शिकायत की जांच करता है और यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित प्रतिष्ठान पर जुर्माना, बंदी या अन्य कार्रवाई की जाती है।
क्या खाद्य पदार्थों में लापरवाही के मामलों में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की जाती है?
हां, खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता अधिनियम के तहत खाद्य पदार्थों में लापरवाही के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें जुर्माना और अन्य दंड शामिल हो सकते हैं।