Ujjain News: वेधशाला में परछाई हुई गायब/Image Credit: IBC24
Ujjain News: उज्जैन। उज्जैन के डोंगला में तारामंडल के लोकार्पण से पहले एक अद्भुत खगोलीय घटना घटी। बता दें कि, वेधशाला में परछाई ही गायब हो गई। देशभर से आए वैज्ञानिकों ने शंकु यंत्र के माध्यम से ये खगोलीय घटना देखी। इसके बाद सीएम ने भी डोंगला वेधशाला पहुंचे जहां, उन्होंने वैद्यशाला परिसर में बने शंकु यंत्र के माध्यम से ये खगोलीय घटना देखी। सीएम ने परछाई गायब होने वाली खगोलीय घटना के महत्व को बताया। साथ छात्रों और शोधकर्ताओं को शंकु यंत्र का महत्व बताया।
तारामंडल का लोकार्पण करेंगे सीएम यादव
दोपहर 12. 28 मिनट पर सूर्य कर्करेखा पर ठीक लम्बवत् स्थिति में आया, जिसके चलते कुछ समय के लिए खड़ी वस्तुओं की परछाई पूरी तरह से गायब हो गई। बता दें कि, आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव डोंगला दौरे पर हैं। यहां सीएम यादव वैज्ञानिक संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान तारामंडल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वराहमिहिर वेधशाला में खगोल विज्ञान एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कार्यशाला का भी उद्घाटन करेंगे।
200 से अधिक वैज्ञानिक पहुंच रहे उज्जैन
इस पांच दिवसीय कार्यशाला में देशभर से 200 से अधिक वैज्ञानिक और शिक्षाविद भाग लेने उज्जैन पहुंच रहे हैं। मालूम हो की तारामंडल का निर्माण आचार्य वराहमिहिर न्यास ने कराया है। 1.6 करोड़ की लागत से तैयार इस तारामंडल में 8 मीटर व्यास के एफआरपी डोम में ई-विजन 4-के डिजीटल प्रोजेक्टर एवं डिजीटल साउंड सिस्टम लगाया गया हैं। 55 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।