Couple Fraud In Ujjain: ‘इंवेस्ट करो’ कहकर लगाया चूना! हाईटेक बंटी-बबली ने गिरवी रखा नकली सोना, उड़ा लिए 1.10 करोड़, ऐसे रची ठगी की साजिश

हाईटेक बंटी-बबली ने गिरवी रखा नकली सोना...Couple Fraud In Ujjain: Cheated by saying 'invest'! Bohra couple mortgaged

Modified Date: May 4, 2025 / 10:41 am IST
Published Date: May 4, 2025 10:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में बोहरा दंपति ने बुजुर्ग व्यापारी से ठगी,
  • बुजुर्ग व्यापारी को लगाया 1.10 करोड़ का चूना,
  • नकली सोना गिरवी रखकर की ठगी,

उज्जैन: Couple Fraud In Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में समाज के विश्वास को ठेस पहुंचाने वाली एक बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है। यहां इंदौर निवासी बोहरा दंपति ने समाज के ही एक बुजुर्ग व्यापारी से 1.10 करोड़ रुपये ठग लिए। मामले में नकली सोना गिरवी रखकर चेक बाउंस किए गए और पीड़ित को लंबे समय तक गुमराह किया गया। पुलिस ने आरोपी होजेफा पिता मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी पत्नी फरार है।

Read More : Terminated KV Subramanian: मोदी सरकार का बड़ा फैसला… IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन को वापस बुलाया, कार्यकाल खत्म होने से पहले ही खत्म की सर्विस

Couple Fraud In Ujjain: घटना उज्जैन के केडी गेट स्थित सैफी मोहल्ला की है जहां निवासी कुतुबुद्दीन (आष्टा वाले) का इंदौर के राजेंद्र नगर निवासी होजेफा और उसकी पत्नी से समाजिक संबंध थे। वर्ष 2024 में दोनों ने कुतुबुद्दीन का विश्वास जीतते हुए कहा कि वे कारोबार में निवेश करना चाहते हैं और करीब 1100 ग्राम सोना गिरवी रखकर 1.09 करोड़ रुपये तीन माह के लिए उधार ले गए। समयावधि पूरी होने पर जब कुतुबुद्दीन ने पैसे मांगे तो आरोपी ने 1.12 करोड़ के चेक थमा दिए जो बाद में बाउंस हो गए।

 ⁠

Read More : Morena Crime News: बदमाशों का आतंक! सगाई से लौट रहे दंपति पर हमला, पति को गोली मारकर पत्नी से लूटे जेवर

Couple Fraud In Ujjain: जब कुतुबुद्दीन ने गिरवी रखा सोना जांच के लिए भेजा, तो वह पूरी तरह नकली निकला। आरोप है कि होजेफा ने फोटो कॉपी वाले और मृत महिला के नाम के चेक भी सौंपे। बार-बार तकादा करने के बावजूद जब दंपति ने पैसे नहीं लौटाए, तो कुतुबुद्दीन ने जीवाजीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि जांच में मामला ठगी का पाया गया और आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को होजेफा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी है। मामले की पुलिस जांच गहनता से जारी है और जल्द ही फरार महिला को भी हिरासत में लेने की बात कही जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।