Terminated KV Subramanian: मोदी सरकार का बड़ा फैसला… IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन को वापस बुलाया, कार्यकाल खत्म होने से पहले ही खत्म की सर्विस

IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन को वापस बुलाया...Terminated KV Subramanian: Modi government's big decision... Dr. Krishnamurthy Subramanian

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 09:33 AM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 09:33 AM IST

Terminated KV Subramanian | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली: IMF कार्यकारी निदेशक डॉ. कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की सेवा समाप्त
  • भारत सरकार ने डॉ. कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यन को IMF से हटाया
  • IMF बोर्ड के रिव्यू मीटिंग से पहले लिया गया फैसला

दिल्ली: Terminated KV Subramanian: भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब IMF बोर्ड की महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग होने जा रही है।

Read More: Hotel And Bar Licenses Suspended: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, राजधानी के 59 रेस्टोरेंट और बारों के लाइसेंस किए सस्पेंड, मचा हड़कंप 

Terminated KV Subramanian: डॉ. सुब्रमण्‍यन को नवंबर 2021 में IMF में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे भारत सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं और आर्थिक नीतियों में उनका योगदान काफी प्रभावशाली रहा है।

Read More: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत को दी बड़ी चेतावनी, कहा सिंधु नदी पर बने किसी भी ढांचे को नष्ट कर देंगा पाकिस्तान 

Terminated KV Subramanian: हालांकि भारत सरकार द्वारा उन्हें अचानक हटाए जाने के पीछे के कारणों को औपचारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन इसे IMF बोर्ड के आगामी आंतरिक मूल्यांकन और समीक्षाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

"IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की विदाई" कब और क्यों हुई?

"IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की विदाई" मई 2025 में हुई है, लेकिन सरकार ने इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है। इसे IMF की समीक्षा बैठकों से जोड़कर देखा जा रहा है।

डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन को "IMF कार्यकारी निदेशक" पद पर कब नियुक्त किया गया था?

उन्हें नवंबर 2021 में "IMF कार्यकारी निदेशक" के रूप में नियुक्त किया गया था।

"IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की विदाई" का भारत की वैश्विक छवि पर क्या असर पड़ेगा?

"IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की विदाई" से यह संदेश जा सकता है कि भारत अपने प्रतिनिधित्व में बदलाव लाने की रणनीति पर काम कर रहा है, विशेषकर वैश्विक आर्थिक मंचों पर।

क्या "IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की विदाई" के बाद नया प्रतिनिधि घोषित किया गया है?

फिलहाल "IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की विदाई" के बाद नए कार्यकारी निदेशक के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

डॉ. सुब्रमण्‍यन की "IMF से विदाई" से पहले उनका प्रमुख योगदान क्या रहा?

"IMF से विदाई" से पहले, डॉ. सुब्रमण्‍यन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत की नीतिगत दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई थी।