Axar Patel and Ravi Bishnoi in Ujjain
Axar Patel and Ravi Bishnoi in Ujjain: उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने सोमवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया। दोनों क्रिकेटर नंदी मंडपम में बैठकर आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का ध्यान किया।
बता दें कि मुश्ताक अली ट्राफी में शामिल होने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी इंदौर पहुंचे है। इसी बीच अक्षर पटेल,रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई के साथ अन्य खिलाड़ी भी आरती में शामिल हुए। आरती के पश्चात दोनों ने नंदी मंडपम से बाबा महाकाल के दर्शन किए और मंदिर प्रांगण में बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों क्रिकेटरों ने अपनी आध्यात्मिक अनुभूति साझा की।
अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने कहा, “बाबा महाकाल की कृपा हमेशा हम पर बनी रहे। बाबा जब भी हमें बुलाते हैं, तो हमें उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है। हम बाबा से कोई मन्नत नहीं मांगते क्योंकि वह स्वयं जानते हैं कि हमें कब क्या देना है।”