Ujjain Latest News: संत सुमनानंद गिरी महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पत्र भेजकर कहा- ‘तुम बार-बार नबी की तौहीन..’
Ujjain Latest News: संत सुमनानंद गिरी महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पत्र भेजकर कहा- 'तुम बार-बार नबी की तौहीन..'
महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि महाराज को मिली जान से मारने की धमकी| Photo Credit: livevns.news
Ujjain Latest News: उज्जैन। उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॅा.सुमनानंद गिरि महाराज के ऊपर धमकियों का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने पत्र भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
यह पूरा मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महामंडलेश्वर के पास धमकी भरा पत्र आया है, जिसमें उर्दू में लिखा है तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो। इस धमकी के बाद संत सुमनानंद गिरि महाराज ने सरकार और उज्जैन पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब महामंडलेश्वर डॅा.सुमनानंद गिरि महाराज को धमकी मिली हो। इसे पहले भी उन्हे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक धमकी भरा पत्र आया था, जिसमें उनके विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। साथ ही अंतिम पंक्ति में लिखा था कि गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा। बता दें सुमनानंद गिरि कुछ दिन पहले कुछ लोगों की सनातन धर्म में वापसी करा चुके हैं। इसके बाद से उन्हें धमकी मिलने का दौर जारी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि को धमकी भरा पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भेजा गया है। फिलहाल आरोपी की पहचान की जांच जारी है।
पत्र में उर्दू में लिखा गया है कि “तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो” और जान से मारने की धमकी दी गई है।
जी हां, महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक धमकी भरा पत्र आया था, जिसमें गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा लिखा था।

Facebook



