Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain: ऑपरेशन सिंदूर के बाद महाकाल मंदिर में हुआ विशेष पूजन, स्वास्तिक बनाकर की गई राष्ट्र रक्षा की प्रार्थना, उठीं करोड़ों मनोकामनाएं
ऑपरेशन सिंदूर के बाद महाकाल मंदिर में हुआ विशेष पूजन...Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain: After Operation Sindoor, special worship
- ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में महाकाल मंदिर में हुआ विशेष पूजन,
- स्वास्तिक बनाकर की गई राष्ट्र रक्षा की प्रार्थना
- बाबा महाकाल के चरणों में सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर यह प्रार्थना की,
उज्जैन: Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain: भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में मंगलवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस विशेष पूजन में देश की माताओं और बहनों के सिंदूर की रक्षा के लिए बाबा महाकाल के समक्ष सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर पूजा-अर्चना की गई।
Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain: पूजन का नेतृत्व कर रहे महेश पुजारी ने बताया कि सनातन परंपरा में स्वास्तिक को शुभता और रक्षा का प्रतीक माना जाता है। जब भी कोई विशेष कामना होती है या संकट काल आता है तो स्वास्तिक बनाकर ईश्वर से रक्षा और सफलता की प्रार्थना की जाती है।
Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain: महेश पुजारी ने कहा की आज जब देश ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहा है तब मैंने बाबा महाकाल के चरणों में सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर यह प्रार्थना की है कि देश की रक्षा हो, शत्रुओं का नाश हो और किसी भी मां का सिंदूर न उजड़े।

Facebook



