Ujjain News | Photo Credit: IBC24
उज्जैन: मध्यप्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain News) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़-फोड़ कर दी। देखते ही देखते माहौल तनाव पूर्ण हो गया।
Ujjain News in hindi मिली जानकारी के अनुसार, घटना तराना थाना क्षेत्र का है, जहां बस को रास्ता देने के मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बस स्टैंड पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया। उपद्रवियों ने वहां खड़ी बसों व निजी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। घटना में दोनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे कुछ लोगों ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 11 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।