रूह कांप जाएगी इस वारदात का वीडियो देखकर, दो बदमाशों ने अपने ही दोस्त को दिनदहाड़े मारी गोली
रूह कांप जाएगी इस वारदात का वीडियो देखकर, दो बदमाशों ने अपने ही दोस्त को दिनदहाड़े मारी गोली! Ujjain Golikand Video: Two Friends Killed Friend
उज्जैन: Ujjain Golikand Video शहर के फ्रीगंज इलाके में गुरुवार दोपहर दो बदमाशों ने अपने ही साथी को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Read More: साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर दिखाई देगा असर, दिया गया फ्लॉवर मून का नाम
Ujjain Golikand Video थर्रा देने वाला ये वीडियो धार्मिक नगरी उज्जैन का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार ने राजू द्रोणावत नाम के शख्स को गोली मार दी। सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है राजू अपने साथी के साथ खड़ा है। इसी दौरान दो युवक बाइक से आते हैं। इनमें से बाबू भारद्वाज नाम के युवक ने बाइक से उतरते ही राजू को कट्टे से गोली मार दी। घायल राजू ने हमलावर बाबू को पकड़कर गिरा दिया। लेकिन बाबू बाइक पर बैठकर भाग निकला। घायल राजू को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक राजू के परिजन के मुताबिक राजू और बाबू दोस्त थे। एक अपहरण केस में दोनों साथी रहे हैं, जिसमें बाबू को उम्रकैद की सजा हुई है और फिलहाल वो पैरोल पर है। लेकिन कहा जा रहा है कि बाबू जेल में मिलने नहीं आने को लेकर राजू से खफा था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Facebook



