Ujjain Kinnar Viral Video: चलती ट्रेन में किन्नरों का शर्मनाक कांड! महिला के साथ की ऐसी हरकत, देख दंग रह गए यात्री, करतूत का वीडियो वायरल
Ujjain Kinnar Viral Video: चलती ट्रेन में किन्नरों का शर्मनाक कांड! महिला के साथ की ऐसी हरकत, देख दंग रह गए यात्री, करतूत का वीडियो वायरल
Ujjain Kinnar Viral Video/Image Source: IBC24
- उज्जैन-नागदा एक्सप्रेस में हंगामा
- महिला को ट्रेन से फेंकने की धमकी
- किन्नरों पर FIR दर्ज होने की तैयारी
उज्जैन: Ujjain Kinnar Viral Video: उज्जैन-नागदा एक्सप्रेस में एक महिला यात्री से किन्नरों द्वारा मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जीआरपी सक्रिय हुई। पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद सोमवार को FIR दर्ज की जाएगी।
उज्जैन-नागदा एक्सप्रेस में हंगामा (Ujjain Nagda Express Incident)
घटना शुक्रवार शाम गाड़ी संख्या 19489 गोरखपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई। रतलाम के भोई मोहल्ला निवासी मनीषा पति जुझार अपनी 17 वर्षीय बेटी छाया के साथ रतलाम से उज्जैन आ रही थीं। इसी दौरान नागदा स्टेशन से चढ़े दो किन्नरों ने कोच में यात्रियों से गाली-गलौज करते हुए जबरदस्ती पैसे मांगना शुरू कर दिया। पीड़िता के विरोध करने पर किन्नरों ने उसे ट्रेन से फेंकने की धमकी दी और उसके कपड़े खींच लिए। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किन्नर महिला यात्री को धक्का देते हुए उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दे रहे थे। दोनों किन्नर बाद में नागदा आउटर पर चलती ट्रेन से उतरकर भाग गए।
चलती ट्रेन में किन्नरों ने की मारपीट और धमकी (Ujjain Train Assault Video)
Ujjain Kinnar Viral Video: शनिवार को मनीषा ने उज्जैन जीआरपी में आवेदन देकर पूरी घटना की शिकायत की। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवेदन को नागदा जीआरपी चौकी भेज दिया है। पीड़िता मनीषा ने बताया कि कोच में मौजूद अन्य यात्री पूरी घटना देखते रहे, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। किन्नर पूरे रास्ते गाली-गलौज करते हुए पैसे मांगते रहे और विरोध करने पर बदसलूकी और मारपीट की।

Facebook



