Ujjain Love Jihad: उज्जैन में छत्तीसगढ़ की युवती से लव जिहाद! शाहरुख बना सोनू, महाकाल लोक में रील का जाल… मोबाइल में मिला सैकड़ों लड़कियों का खौफनाक डेटा

उज्जैन में छत्तीसगढ़ की युवती से लव जिहाद...Ujjain Love Jihad: Conspiracy of love jihad exposed in Ujjain! Shahrukh becomes Sonu

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 02:54 PM IST

Ujjain Love Jihad | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला,
  • फर्जी पहचान से युवती से दोस्ती कर जबरदस्ती की कोशिश,
  • मोबाइल में मिलीं 100 से ज्यादा लड़कियों की चैट और वीडियो,

उज्जैन: Ujjain Love Jihad:  बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक बार फिर लव जिहाद का गंभीर मामला सामने आया है, जिसने शहर के शांत माहौल को हिलाकर रख दिया है। चिंतामन थाना क्षेत्र में घटित इस घटना में एक युवक ने फर्जी हिंदू नाम सोनू बताकर छत्तीसगढ़ से आई एक युवती से दोस्ती की और फिर उस पर जबरदस्ती करने का प्रयास किया।

Read More : Tikamgarh News: शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन फरार! कूलर खरीदने गई थी बाजार, प्रेमी संग उड़ाए सोना-चांदी के जेवरात

Ujjain Love Jihad:  जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आई थी। दर्शन के दौरान आरोपी युवक शाहरुख ने खुद को सोनू नाम का हिंदू बताकर उससे दोस्ती कर ली। आरोपी अक्सर महाकाल लोक में घूमकर रील बनाता था और उसे अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाता था जिससे वह श्रद्धालुओं और युवतियों को प्रभावित करता था।

Read More : Harada Mysterious Death: नदी में तैरता मिला अज्ञात शव, इलाके में मची सनसनी, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी

Ujjain Love Jihad:  शुरुआती बातचीत के बाद आरोपी ने युवती को गुमराह करते हुए निजी रूप से मिलने का दबाव बनाया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता की सूझबूझ और तत्परता से वह किसी तरह बच निकली और तत्काल हिंदूवादी संगठनों से संपर्क किया। उनकी मदद से चिंतामन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Read More : Kawardha Bus Accident News: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा टला! यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस खेत में पलटी, 15 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर

Ujjain Love Jihad:  जांच के दौरान आरोपी शाहरुख के मोबाइल फोन से 100 से अधिक लड़कियों की चैट और आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं जिससे साफ हो गया है कि वह लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त था और सुनियोजित तरीके से मासूम लड़कियों को फंसाने का प्रयास करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

"उज्जैन लव जिहाद मामला" किस थाना क्षेत्र में सामने आया है?

"उज्जैन लव जिहाद मामला" चिंतामन थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है।

"उज्जैन लव जिहाद मामला" में आरोपी ने कौन-सा फर्जी नाम इस्तेमाल किया?

आरोपी ने "उज्जैन लव जिहाद मामला" में खुद को हिंदू नाम 'सोनू' बताकर युवती को गुमराह किया।

"उज्जैन लव जिहाद मामला" में आरोपी के फोन से क्या मिला है?

पुलिस को "उज्जैन लव जिहाद मामला" में आरोपी के मोबाइल से 100 से अधिक लड़कियों की चैट और आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं।

"उज्जैन लव जिहाद मामला" की पीड़िता कहां की रहने वाली है?

"उज्जैन लव जिहाद मामला" की पीड़िता छत्तीसगढ़ से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आई थी।

क्या "उज्जैन लव जिहाद मामला" में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है?

हां, "उज्जैन लव जिहाद मामला" में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।