Ujjain News: दिवाली में ग्राहकों को दिखा रहे थे साड़ियां… अचानक आया पड़ोसी दुकानदार, फिर दुकान में चीख-पुकार, CCTV में कैद पूरी वारदात

Ujjain News: दिवाली में ग्राहकों को दिखा रहे थे साड़ियां… अचानक आया पड़ोसी दुकानदार, फिर दुकान में चीख-पुकार, CCTV में कैद पूरी वारदात

Ujjain News: दिवाली में ग्राहकों को दिखा रहे थे साड़ियां… अचानक आया पड़ोसी दुकानदार, फिर दुकान में चीख-पुकार, CCTV में कैद पूरी वारदात

Ujjain News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 15, 2025 / 10:43 am IST
Published Date: October 15, 2025 10:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • दो दुकानदारों में विवाद,
  • लोहे की रॉड से हमला,
  • एक घायल ICU में भर्ती,

उज्जैन: Ujjain News: शहर के छोटा सराफा बाजार में सोमवार दोपहर साड़ी टांगने को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पूरा घटनाक्रम गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घटना के दौरान दुकान पर मौजूद महिलाएं डर के मारे वहां से भाग खड़ी हुईं। घायल दुकानदार को गंभीर हालत में चरक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार छोटा सराफा स्थित रामजी की गली में हरीश और विवेक झाला, निवासी दानीगेट, अपनी साड़ियों की दुकान चिरंजीव वस्त्रालय पर सोमवार को बैठे थे। उनकी दुकान के बाहर ग्राहकों को दिखाने के लिए साड़ियाँ टांगी हुई थीं। दोपहर करीब 2 बजे पास ही में दुकान चलाने वाले आदित्य वर्मा (44), निवासी तिरुपति धाम ने बाहर टंगी साड़ियों पर आपत्ति जताई और उन्हें हटाने को कहा। हरीश और विवेक द्वारा साड़ी हटाने से इनकार करने पर विवाद बढ़ गया। बताया जाता है कि कुछ ही देर में आदित्य अपनी दुकान से लोहे की पाइप लेकर आया और हमला कर दिया। इस दौरान दोनों दुकानदारों और आदित्य के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी हुई।

Ujjain News: मारपीट होते देख हरीश का भाई नितिन झाला मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा लेकिन आदित्य ने उस पर भी रॉड से वार कर दिया। नितिन के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा शांत कराया और घायल नितिन को तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे ICU में भर्ती किया गया है। छोटा सराफा क्षेत्र की गली में लगे कैमरों में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। फुटेज में आदित्य वर्मा लोहे की रॉड लेकर दौड़ता और हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना के वक्त दुकान पर मौजूद दो महिलाएं डर के मारे तुरंत दुकान से बाहर निकल गईं। खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपी आदित्य वर्मा के खिलाफ मारपीट और हमला करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।