Ujjain Theft Video Viral: महाकाल की नगरी में दिनदहाड़े चोरी! इंजीनियर के घर के बाहर से उड़ाई बाइक, CCTV फुटेज में चोरों की करतूत आई सामने

महाकाल की नगरी में दिनदहाड़े चोरी...Ujjain Theft Video Viral: Theft in broad daylight in the city of Mahakal! Bike stolen from outside

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 12:04 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 12:04 PM IST

Ujjain Theft Video Viral | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात,
  • सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश,
  • इलाके में पहले भी कर चुके हैं चोरी,

This browser does not support the video element.

उज्जैन: Ujjain Theft Video Viral: शहर के वल्लभ नगर इलाके में दिनदहाड़े बाइक चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरी की यह पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें दो बदमाशों को एक घर के बाहर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर कुछ ही मिनटों में फरार होते देखा जा सकता है।

Read More : Maharashtra Board SSC 10th Result 2025: आज जारी होगा महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट, दोपहर 1 बजे यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे परिणाम, जानें पूरी प्रक्रिया

Ujjain Theft Video Viral: घटना रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे की बताई जा रही है। बाइक के मालिक संदीप सोलंकी, जो पेशे से इंजीनियर हैं उस समय अपने ऑफिस गए हुए थे। जब वे शाम को घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें चोरी की पूरी घटना साफ नजर आई।

Read More: Shashi Tharoor on Ceasefire: थरूर ने किया सीजफायर के फैसले का बचाव.. कहा, ‘DGMO की बातचीत के बाद रुका युद्ध, हम नहीं चाहते थे लम्बी लड़ाई’.. सुनें आप भी

Ujjain Theft Video Viral: चौंकाने वाली बात यह है कि यही बदमाश इससे पहले भी 2 और 4 मई को इसी इलाके में दो और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जब संदीप सोलंकी ने बदमाशों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें पहचानते हुए बताया कि ये चोर पहले भी माधव नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लिप्त रह चुके हैं।

Read More : Terrorist Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़! एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा

Ujjain Theft Video Viral: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है और जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

उज्जैन में बाइक चोरी की घटना कब हुई थी?

बाइक चोरी की घटना रविवार, 2:40 बजे दोपहर को हुई थी।

बाइक चोरी करने वाले बदमाशों का क्या हाल है?

बाइक चोरी करने वाले बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

क्या यह बाइक चोर पहले भी अन्य घटनाओं में शामिल थे?

हां, ये बाइक चोर पहले भी 2 और 4 मई को इसी इलाके में चोरी की घटनाओं में शामिल थे।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है।

क्या इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है?

इस घटना ने इलाके के लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और अब पुलिस की ओर से एहतियातन निगरानी बढ़ाई जा रही है।