Reported By: Omprakash Gupta
,Bandhavgarh Tiger Reserve/ Image Credit: pexels
Bandhavgarh Tiger Reserve: उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध वन्य जीव प्राणियों के लिए जाने जाना वाला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्य प्राणी सोन कुत्तों का झुंड दिखने के बाद प्रबंधन में उत्साह है। सबसे बड़ी बात तो ये की ये सोन कुत्ते भौंकने नहीं बल्कि सीटी बजाते हैं।
ये गोल्ड डॉग शिकार करने के लिए झुंड में जाते हैं और एक कुत्ता पहले जा कर हमला करता है और फिर बाकी कुत्ते चारो तरफ से घेर कर आसानी से शिकार कर लेते हैं। सोन कुत्तों की सुरक्षा को लेकर निगरानी की जा रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के पनपथा बीट में स्टाफ की गश्त के दौरान तालाब में तकरीबन 12 सोन कुत्तों का झुंड पानी पीते हुए नजर आया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर, मानपुर और धमोखर रेंज में कभी कभी सोन कुत्तों का झुंड दिखाई देता है।
सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव है और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहां वहां झुंड समेत विचरण करते रहते हैं। परिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। ये सोनकुत्ता शिकार के जिंदा रहते ही उसे खाने लगता है। ये शिकार को दौड़ाता जाता है और पैर में, कमर में और शरीर के पिछले हिस्से में जहां मिलता, उसे नोंचता खा जाता है।