Reported By: Omprakash Gupta
,Umariya News / Image Source: IBC24
Umariya News:मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस समय लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है लेकिन इनमें उमरिया जिले की स्थिति सबसे चिंताजनक बनी हुई है। उमरिया में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में पानी भरने के कारण खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं और किसानों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
उमरिया जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जहां खेतों में पहले सुनहरे धान की कतारें लहलहा रही होतीं वहीं अब वो खेत पानी से लबालब तालाब बन गए हैं। पक चुकी फसलें पानी में डूबकर सड़ रही हैं। किसान मजबूरी और हताशा के बीच आसमान की ओर देख रहे हैं ये सोचते हुए कि उनके प्रयास और मेहनत बर्बाद हो रही है। बारिश ने केवल खड़ी फसलों को ही प्रभावित नहीं किया है बल्कि अगले मौसम में बोई जाने वाली फसलों की तैयारी पर भी असर डाला है। मटर, आलू और अन्य सब्जियों की बुवाई के लिए खेत तैयार नहीं हो पा रहे हैं। किसान अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि मौसम की मार ने उनकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर डाला है।
बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते जलमग्न हो गए हैं। कई गांवों में लोग अपने घरों में कैद हैं और उन्हें बाहर निकलने में मुश्किल हो रही है। बाजार, स्कूल और अस्पताल तक पहुंचने के रास्ते बंद हो गए हैं। लगातार बारिश ने ग्रामीण जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। किसानों की मुश्किलें केवल फसलों तक ही सीमित नहीं हैं। पानी में भीगे खेतों के कारण खेतों में बीज बोना और कृषि कार्य करना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है।
उमरिया जिले के किसानों के लिए ये बारिश केवल प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि उनकी मेहनत और उम्मीदों का टूटना भी है। खड़ी फसलों के बर्बाद होने से उनकी आय प्रभावित हो रही है और वो आने वाले समय में भोजन और आमदनी के लिए भी चिंतित हैं। प्रशासन ने भले ही नुकसान का सर्वे करने की बात कही है लेकिन राहत और मुआवजे का इंतजार अभी भी जारी है। किसान पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक उन्हें राहत मिलेगी और उनकी मेहनत का फल उन्हें मिलेगा।
बारिश की लगातार हो रही मार ने ये दिखा दिया है कि प्राकृतिक आपदाएं किसानों के जीवन पर कितनी गंभीर असर डाल सकती हैं। प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए टीम भेजने और सर्वे करने की बात कही है लेकिन अब मुख्य चुनौती ये है कि समय पर मदद किसानों तक पहुंचे।