केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा लोकसभा सत्र में विपक्ष ने नहीं करने दिया काम, विपक्ष नहीं चाहता OBC-SC के मंत्रियों को देश जाने

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा है कि लोकसभा के सत्र में विपक्ष ने सरकार को काम करने नहीं दिया। बीते 25 साल के इतिहास में इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा। पहली बार इस तरह का महौल देखने में आया

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 03:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

ग्वालियर। Lok Sabha session 2021 news : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा है कि लोकसभा के सत्र में विपक्ष ने सरकार को काम करने नहीं दिया। बीते 25 साल के इतिहास में इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा। पहली बार इस तरह का महौल देखने में आया, विरोध करने के दौरान स्पीकर की कुर्सी के पास जाना, पेपर के बंडल फैंकना, इस तरह के कृत्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:राज्य एजेंसियों को अब 15 दिनों के भीतर यातायात उल्लंघन नोटिस भेजने की जरूरत

Lok Sabha session 2021 news : उन्होंने कहा कि 27 ओबीसी, 12 एससी और 11 महिलाओं को मंत्री बनाया गया, लेकिन विपक्ष ने लोकसभा और राज्य सभा में मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया। विपक्ष नहीं चाहता, OBC-SC के मंत्रियों को देश जान सके, इसलिए इस तरह का माहौल बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है’ तालिबान से डरने की जरुरत नहीं- मुनव्वर राणा

लोकसभा में पास हुआ संविधान संशोधन बिल, OBC आरक्षण की दिशा में बड़ा कदम