बच्चों का वैक्सीनेशन कम होने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार, 8 प्राचार्यों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

गुजरात और फिर आंध्रप्रदेश रहा। हालांकि मप्र में पहले दिन का लक्ष्य 12 से 15 लाख बच्चों को वैक्सीनेट करने का रखा गया था..

बच्चों का वैक्सीनेशन कम होने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार, 8 प्राचार्यों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: January 4, 2022 10:26 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश ने 15 से 18 साल के किशोरों के कोरोना वैक्सीनेशन में पूरे देश में बाजी मारी है। टीनएजर्स के वैक्सीनेशन के पहले दिन प्रदेश में करीब 7 लाख 79 हजार 508 बच्चों को वैक्सीन लगी जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है। दूसरे नंबर पर गुजरात और फिर आंध्रप्रदेश रहा। हालांकि मप्र में पहले दिन का लक्ष्य 12 से 15 लाख बच्चों को वैक्सीनेट करने का रखा गया था जो कि पूरा नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें:  कालीचरण के बाद अब इस कथा वाचक ने महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान, गांधी को बताया देशद्रोही

प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा 52 हजार टीनएजर्स को वैक्सीन लगी जो कि जिले के लक्ष्य का 94.54% था वहीं राजधानी भोपाल में 40 हजार के लक्ष्य के सामने केवल 22 हजार 695 बच्चों को ही वैक्सीन लग पाई।

 ⁠

यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में सीएम, मैराथन समीक्षा.. बदलेगी तस्वीर! 7 जनवरी तक चलेगा बैठकों का दौर, मंत्रियों के काम का भी होगा आकलन

कलेक्टर ने 8 प्राचार्यों को दिया नोटिस

भोपाल के जिन स्कूलों में कम वैक्सीनेशन हुआ वहां के प्राचार्यों को कलेक्टर भोपाल ने शॉकॉस नोटिस जारी किया है। मॉडल स्कूल शाहजहांनाबाद,भानपुर स्कूल,पुतलीघर स्कूल,आदमपुर छावनी स्कूल समेत करीब 8 ऐसे स्कूलों को शोकॉस नोटिस देकर जबाव मांगा गया है कि तय लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन क्यों हुआ।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! महज 1122 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इन शहरों की कर सकते हैं यात्रा, जानिए कब तक है ये ऑफर

वहीं भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के तहत आने वाली 2 ग्राम पंचायतों नलखेड़ा और जमसूर कलां में पहले ही दिन 100 फीसदी बच्चों को डोज लगा दिये गए। यहां करीब 114 बच्चों को वैक्सीन लगनी थी जिन्हें दोपहर में ही वैक्सीन लगाकर टारगेट पूरा कर लिया गया था।


लेखक के बारे में