MP News in Hindi: “उनके घर के अंदर एक बहन की हत्या हुई थी, इस पर वह जवाब क्यों नहीं देते?” बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर बोला हमला
MP News in Hindi: "उनके घर के अंदर एक बहन की हत्या हुई थी, इस पर वह जवाब क्यों नहीं देते?" बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर बोला हमला
MP News in Hindi | Photo Credit: IBC24 Customize
- बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उमंग सिंघार पर किया तीखा हमला।
- 16 मई 2021 को सोनिया भारद्वाज की लाश मिली थी, जिसे आत्महत्या माना गया था।
- उमंग सिंघार की पत्नी ने मामले में याचिका दायर कर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भोपाल: MP News in Hindi मध्यप्रदेश की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लिव इन पार्टनर सोनिया भारद्वाज केस में फंस गए हैं। जिसकों लेकर अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने उमंग सिंघार को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्हें देश और प्रदेश को ज्ञान बांटने से पहले अपने घर की स्थितियों पर ध्यान देना चाहिए।
MP News in Hindi वीडी शर्मा ने उमंग सिंघार पर सवाल उठाए और कहा, “उनके घर के अंदर एक बहन की हत्या हुई थी, इस पर वह जवाब क्यों नहीं देते?” उन्होंने आरोप लगाया कि सिंघार खुद को नेताओं के तौर पर सही उदाहरण पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके परिवार के मामलों में अनसुलझी समस्याएं हैं।
इसके अलावा, बीजेपी नेता ने कहा कि चाहे गोविंद सिंह राजपूत हों या कोई और, कानून अपना काम करेगा। उन्होंने सिंघार पर यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, इस पर उमंग सिंघार को जवाब देना चाहिए।
क्या है पूरा मामला
दरसअल, मामला 16 मई 2021 का है। उमंग सिंघार के बेडरूम में सोनिया भारद्वाज की लाश मिली थी। वे उमंग सिंघार की लिव इन पार्टनर थीं। पुलिस ने तब आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या का केस दर्ज किया था। महिला की मौत के मामले में उमंग सिंघार की पत्नी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने मामले में एक याचिका दायर की हैं।

Facebook



