MP News in Hindi: “उनके घर के अंदर एक बहन की हत्या हुई थी, इस पर वह जवाब क्यों नहीं देते?” बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर बोला हमला

MP News in Hindi: "उनके घर के अंदर एक बहन की हत्या हुई थी, इस पर वह जवाब क्यों नहीं देते?" बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर बोला हमला

MP News in Hindi: “उनके घर के अंदर एक बहन की हत्या हुई थी, इस पर वह जवाब क्यों नहीं देते?” बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर बोला हमला

MP News in Hindi | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: March 7, 2025 / 03:11 pm IST
Published Date: March 7, 2025 3:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उमंग सिंघार पर किया तीखा हमला।
  • 16 मई 2021 को सोनिया भारद्वाज की लाश मिली थी, जिसे आत्महत्या माना गया था।
  • उमंग सिंघार की पत्नी ने मामले में याचिका दायर कर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भोपाल: MP News in Hindi मध्यप्रदेश की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लिव इन पार्टनर सोनिया भारद्वाज केस में फंस गए हैं। जिसकों लेकर अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने उमंग सिंघार को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्हें देश और प्रदेश को ज्ञान बांटने से पहले अपने घर की स्थितियों पर ध्यान देना चाहिए।

Read More: Khandwa News: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसा! नर्मदा नदी में डूबे दो सगे भाई, जलस्तर बनाए रखने में बांध प्रबंधन नाकाम 

MP News in Hindi वीडी शर्मा ने उमंग सिंघार पर सवाल उठाए और कहा, “उनके घर के अंदर एक बहन की हत्या हुई थी, इस पर वह जवाब क्यों नहीं देते?” उन्होंने आरोप लगाया कि सिंघार खुद को नेताओं के तौर पर सही उदाहरण पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके परिवार के मामलों में अनसुलझी समस्याएं हैं।

 ⁠

Read More: Rashifal Friday 07 March 2025: व्यापार में मिलेगी सफलता.. धन प्राप्ति का बन रहा योग, इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा विशेष 

इसके अलावा, बीजेपी नेता ने कहा कि चाहे गोविंद सिंह राजपूत हों या कोई और, कानून अपना काम करेगा। उन्होंने सिंघार पर यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, इस पर उमंग सिंघार को जवाब देना चाहिए।

Read More: Namaz Ban in Masjid While Ramadan: इस मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों पर लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना, जानिए प्रशासन ने रमजान के दौरान क्यों लगाई रोक

क्या है पूरा मामला

दरसअल, मामला 16 मई 2021 का है। उमंग सिंघार के बेडरूम में सोनिया भारद्वाज की लाश मिली थी। वे उमंग सिंघार की लिव इन पार्टनर थीं। पुलिस ने तब आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या का केस दर्ज किया था। महिला की मौत के मामले में उमंग सिंघार की पत्नी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने मामले में एक याचिका दायर की हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।